कोटा में 3870 लीटर घी सीज, श्री सरस' के नाम से बाजार में बेचने की थी तैयारी

  • 3 days ago
खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने जयपुर में हुई कार्रवाई के बाद कोटा में भी शुक्रवार देररात छापामार कार्रवाई की है। सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम ने बालिता रोड स्थित एक कम्पनी में कार्रवाई करते 3870 लीटर घी सीज किया है। जिसे 'श्री सरस' के नाम से बाजार में बेचने की तैयारी थी।

Recommended